आइजोल, तीन अप्रैल (भाषा) मिजोरम के राज्यपाल वी के सिंह ने कहा है कि भारत-म्यांमा सीमा पर मुक्त आवागमन व्यवस्था (एफएमआर) को ‘बाधित’ करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन पड़ोसी देश की स्थिति के कारण सीमा पार अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
एक बयान में कहा गया कि सिंह ने बुधवार को दक्षिणी मिजोरम के लांगतलाई जिले के अपने पहले दौरे में विधायकों, जिला और ग्राम परिषदों के सदस्यों, अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
सिंह ने कहा, ‘एफएमआर काफी समय से लागू है और इसे बाधित करने की कोई योजना नहीं है लेकिन पड़ोसी देश में मौजूदा अस्थिरता के कारण गांवों और नागरिकों दोनों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सीमा पार से अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।’
उन्होंने कहा कि नये उपायों का उद्देश्य कठिनाइयां पैदा करना नहीं बल्कि लोगों की सुरक्षा और कल्याण को बढ़ाना है।
सिंह ने भारत-म्यांमा सीमा पर बढ़ती मादक पदार्थों की तस्करी पर चिंता व्यक्त की और मिजोरम में शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।
उन्होंने लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश