आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं: केंद्र

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं: केंद्र

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं: केंद्र
Modified Date: August 1, 2025 / 04:44 pm IST
Published Date: August 1, 2025 4:44 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पोषण योजना के तहत कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का कोई प्रस्ताव नहीं है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ‘मानद कार्यकर्ता’ हैं जो अपने स्थानीय समुदायों में बच्चों की देखभाल और विकास के लिए स्वेच्छा से अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार पोषण योजना के तहत कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव पर विचार कर रही है, ठाकुर ने कहा, ‘‘वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’’

 ⁠

उन्हें मानदेय भुगतान दिया जाता है, जिसे अंतिम बार 1 अक्टूबर, 2018 को संशोधित किया गया था।

वर्तमान में, नियमित आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 4,500 रुपये प्रति माह मिलते हैं, जबकि लघु केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को 3,500 रुपये मिलते हैं।

आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 2,250 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 500 रुपये और आंगनवाड़ी सहायकों को 250 रुपये का प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन दिया जाता है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में