physical test criteria for recruitment in Army, image source: NorthEast Now
नयी दिल्ली: physical test criteria for recruitment in Army, रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बात से इनकार किया कि सेना में भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा के मापदंडों को घटाने का कोई प्रस्ताव है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है।’’
द्रमुक सांसद कलानिधि वीरास्वामी ने यह सवाल किया था कि क्या सरकार भारतीय सेना में भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा मापदंडों को घटाने का प्रस्ताव कर रही है।