अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा: कश्मीर पुलिस प्रमुख

अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा: कश्मीर पुलिस प्रमुख

अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा: कश्मीर पुलिस प्रमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: March 22, 2021 10:36 am IST

श्रीनगर, 22 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर में इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल कर चौबीस घंटे सातों दिन निगरानी समेत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि यात्रा के मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और 24 घंटे गश्त की जाएगी।

कुमार ने कहा, ”हम गर्मी के महीनों में होने वाली यात्रा को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। हमने योजना बनाई है। चौकियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कुछ शिविरों की जगह बदली जाएगी। चुनावों (कुछ राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव) के बाद हमें अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मिलेंगे। हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…यात्रा में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।”

इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और परंपरा के अनुसार 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा।

 ⁠

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में