नोएडा हादसा : अमित पर पढ़ाई के साथ पूरे परिवार की थी जिम्मेदारी
नोएडा हादसा : अमित पर पढ़ाई के साथ पूरे परिवार की थी जिम्मेदारी
(नितिन रावत)
नोएडा (उप्र), 20 सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में दीवार ढहने की चपेट में आकर मारे गए चार मजदूरों में 18 वर्षीय अमित भी था, जिसपर पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने के साथ पढ़ाई भी करता था और सेना में भर्ती होने की उसकी प्रबल इच्छा थी। एक परिजन ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा दीवार के पास बनी नाली की सफाई व मरम्मत का काम करवाते समय मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे दीवार का एक हिस्सा गिर गया। हादसा सेक्टर 21-ए स्थित जल वायु विहार में हुआ। दीवार गिरने से मौके पर काम कर रहे 12 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
मौके पर मौजूद अमित के रिश्तेदार विनोद ने बताया कि वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उन्होंने बताया, ‘‘अमित के पिता किसान हैं और मां गृहिणी। वह दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित एक शिक्षण संस्थान में स्नातक के लिए पंजीकरण कराकर लौटा था।’’
विनोद ने बताया कि अमित सेना में भर्ती होना चाहता था और आगामी भर्ती की तैयारी कर रहा था; वह नियमित तौर पर रोजाना सुबह दौड़ता था।’’
उन्होंने बताया, ‘‘ पिछली भर्ती में अर्हता के तहत उसकी उम्र दो महीने कम थी, इसलिए छह महीने में अगले बैच में कोशिश करने की योजना बनाई थी।’’
उन्होंने कहा कि अमित नोएडा परिवार की मदद करने और अपनी पढ़ाई के लिए पैसे कमाने आया था। विनोद ने बताया कि उसका परिवार बड़ी बहन की शादी की योजना बना रहा था और यह भी उसके दिलोदिमाग में था।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब घटना हुई तब मैं भी मौके पर काम कर रहा था। ठेकेदार ने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए थे।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



