नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ की बेटी की छज्जे से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ की बेटी की छज्जे से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ग्रेटर नोएडा (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) मानवेंद्र सिंह की बेटी की यहां छज्जे से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना बीटा-2 के थानाध्यक्ष अनिल राजपूत ने बताया कि मानवेंद्र सिंह की बेटी मणिका सिंह (24) डब्ल्यूएचओ सोसाइटी में फ्लैट के छज्जे (बालकनी) में खड़ी थी। उन्होंने बताया कि अचानक मणिका का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई।
उन्होंने बताया कि उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाषा सं अर्पणा देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



