नोएडा : सेप्टिक टैंक में डूबकर बच्चे की मौत, मामला दर्ज

नोएडा : सेप्टिक टैंक में डूबकर बच्चे की मौत, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 05:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नोएडा, सात जून (भाषा) नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में चार महीने के बच्चे की सेप्टिक टैंक में डूबकर मौत होने के मामले में बच्चे के पिता ने एक किशोरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के मुंज खेड़ा गांव में रहने वाले साहब सिंह का चार महीने का बच्चा रविवार को घर से लापता हो गया था। देर रात को उसका शव घर के पास बने सेप्टिक टैंक में मिला।

उन्होंने बताया कि मामले में साहब सिंह ने एक किशोरी को घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि