नोएडा : सीआईएसएफ का जवान बनकर 10 लाख रुपये ठगे

नोएडा : सीआईएसएफ का जवान बनकर 10 लाख रुपये ठगे

नोएडा : सीआईएसएफ का जवान बनकर 10 लाख रुपये ठगे
Modified Date: April 19, 2023 / 01:36 pm IST
Published Date: April 19, 2023 1:36 pm IST

नोएडा (उप्र), 19 अप्रैल (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-147 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने 10 लाख रुपये से अधिक की रकम ठग ली। ठगों ने सीआईएसएफ का जवान बनकर पीड़ित से संपर्क किया था।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि पीड़ित ने अपनी जिम साइकिल बेचने के लिए एक वेबसाइट का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का जवान बनकर ठग ने पीड़ित से संपर्क किया तथा अपने झांसे में लेकर घटना को अंजाम दिया।

नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पीड़ित नीतनेश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपनी जिम साइकिल बेचने के लिए उन्होंने 18 मार्च को एक वेबसाइट का सहारा लिया था।

 ⁠

शिकायत के मुताबिक, इसके बाद श्रीकांत नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उसने कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ में कांस्टेबल के रूप में तैनात है। ठग ने 25 हजार रुपये में जिम साइकिल खरीदने की बात कही।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने जिम साइकिल के बदले पैसे का भुगतान करने की आड़ में पीड़ित को अपने झांसे में लेकर कई बार में उनके खाते से 10 लाख 5 हजार 194 रुपये निकाल लिये।

उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि आजकल साइबर ठग सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस, रक्षा मंत्रालय के अधिकारी बनकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। वे विश्वास हासिल करने के लिए अपना फर्जी आईकार्ड भी लोगों को भेजते हैं। बाद में जब व्यक्ति उन पर विश्वास करके उनसे लेन-देन करता है तो साइबर ठग खाते को हैक कर रकम उड़ा लेते हैं।

भाषा सं शफीक

शफीक


लेखक के बारे में