नोएडा: घरेलू सहायक ने की आत्महत्या, महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा: घरेलू सहायक ने की आत्महत्या, महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा: घरेलू सहायक ने की आत्महत्या, महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 29, 2021 2:47 pm IST

नोएडा, 29 नवंबर (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र के गामा सेक्टर में रहने वाले एक डॉक्टर के घर पर घरेलू सहायक के रूप में काम करनेवाले 26 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर मानसिक तनाव की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर अभिषेक कुमार के घर पर घरेलू सहायक के रूप में मनोज (26) काम करता था और उसने रविवार को वहीं पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित का पत्नी से झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं थाना सेक्टर-24 के सेक्टर-52 में रहनेवाली एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। आज उसे गंभीर स्थिति में नोएडा के जिला अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। उन्होंने बताया कि जुबीना की मौत के पीछे की सटीक वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कालोनी में रहने वाले एक युवक की कथित तौर पर छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं निहारिका स्नेहा

स्नेहा


लेखक के बारे में