नोएडा : ई-रिक्शा चालक की चाकू मार कर हत्या
नोएडा : ई-रिक्शा चालक की चाकू मार कर हत्या
Dantewada News / image source: IBC24
नोएडा (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) नोएडा में फेस-दो थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक ई-रिक्शा चालक की कथित रूप से चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को सोनू ने गोलू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि गोलू को उपचार के लिए भंगेल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि गोलू के परिजनों ने शनिवार दोपहर बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तथा आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को शक था कि गोलू के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा सं राजकुमार शफीक
शफीक

Facebook



