नोएडा : दमकलकर्मी ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
नोएडा : दमकलकर्मी ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
नोएडा, 21 जनवरी (भाषा) नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अग्निशमन केंद्र पर तैनात एक दमकलकर्मी ने बुधवार सुबह अपनी बैरक में पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान बागपत के निवासी संदीप कुमार (35) के रूप में हुई है। वह 2016 बैच के दमकलकर्मी थे तथा वर्तमान में नॉलेज पार्क दमकल केंद्र में तैनात थे।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप कुमार को फंदे से उतारकर उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता के अनुसार, मृतक अविवाहित था और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा मनीषा प्रचेता
मनीषा


Facebook


