पूर्व प्रधान ने लूट ली घर पर काम करने वाली नवविवाहिता की आबरू, पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप
पूर्व प्रधान ने लूट ली घर पर काम करने वाली नवविवाहिता की आबरू, पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप
नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना रबूपुरा क्षेत्र के खेड़ा मोहम्मदाबाद गांव के पूर्व प्रधान पर अपने यहां काम करने वाली एक नवविवाहिता के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। घटना की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के खेड़ा मोहम्मदाबाद गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान स्वराज के यहां एक नवविवाहिता अपने पति के साथ रहकर काम करती थी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि पूर्व प्रधान ने 23 मई को उसके साथ पहले अश्लील हरकत की, जिसका विरोध करने पर उसके साथ बलात्कार किया। घटना की शिकायत पीड़िता ने रविवार को थाना रबूपुरा में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्ला ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

Facebook



