नोएडा (उप्र), सात नवंबर (भाषा) पुलिस ने रविवार रात को गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया।
फेज-3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर रविवार रात को गश्त पर निकली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गढ़ी गांव के छोटा पार्क के पास से सोनू, गजेंद्र, महिपाल तथा अमित शर्मा को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 13,260 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की है।
भाषा सं सुरभि
सुरभि