नोएडा : शादी का झांसा देकर बैंक कर्मी से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा : शादी का झांसा देकर बैंक कर्मी से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा, सात नवंबर (भाषा) सेक्टर 39 पुलिस ने बैंक में काम करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती ने थाने में गत माह शिकायत दर्ज कराई थी।
सिंह के अनुसार, शिकायत में युवती ने कहा था कि विक्रांत सैनी नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत पेश किया जाएगा।
भाषा सं मनीषा
मनीषा

Facebook



