नोएडा:दुकान मालिक के खाते से दो लाख रुपये हस्तांतरित करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा:दुकान मालिक के खाते से दो लाख रुपये हस्तांतरित करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा:दुकान मालिक के खाते से दो लाख रुपये हस्तांतरित करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Modified Date: January 4, 2024 / 08:10 pm IST
Published Date: January 4, 2024 8:10 pm IST

नोएडा (उप्र), चार जनवरी (भाषा) बादलपुर थाना क्षेत्र में एक दुकान के मालिक ने वहां काम करने वाले एक व्यक्ति पर उनके खाते से 2,12,000 रुपये हस्तांतरित कर अपने दोस्त के खाते में भेजने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बादलपुर थाना प्रभारी अमरेश सिंह ने बताया कि बृजमोहन शर्मा नाम के व्यक्ति ने बुधवार रात पुलिस में यह शिकायत दी कि 30 दिसंबर को बैंक जाने पर उन्हें पता चला कि उनके खाते से 2,12,000 रुपये निकाल लिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने इस बाबत अपनी दुकान पर काम करने वाले दीपक नाम के व्यक्ति से पूछा तो उसने यह रकम अपने दोस्त घनश्याम के खाते में हस्तांतरित करने की जानकारी दी।

 ⁠

पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, शर्मा ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने दीपक से रकम वापस करने को कहा तो उसने उनके साथ मारपीट की तथा मौके पर मौजूद उनके भाई नीरज शर्मा को धक्का दे दिया जिस वजह से उनके पैर की हड्डी टूट गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं सुरभि वैभव सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में