नोएडा: अश्लील वीडियो बनाकर शख्स से 15 लाख रुपये की उगाही
नोएडा: अश्लील वीडियो बनाकर शख्स से 15 लाख रुपये की उगाही
नोएडा, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कथित अश्लील वीडियो बनाकर एक शख्स से 15 लाख रुपये की उगाही का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने मंगलवार को बताया, “ पीड़ित कौशल कुमार ने सोमवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 जनवरी 2023 को उनके पास व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। फोन करने वाली महिला फोन उठाते ही निर्वस्त्र हो गई। थोड़ी देर बाद फोन काट दिया।”
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया और उसने अपने आपको पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी।
यादव ने बताया कि पीड़ित ने वीडियो इंटरनेट से डिलीट करवाने के लिए करीब 15 लाख रुपये साइबर ठगों को दे दिए।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं. नोमान
नोमान

Facebook



