नोएडा: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
नोएडा: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 अगस्त (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सोमवार शाम बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव धूम मानिकपुर के पास उस समय हुआ जब बुलंदशहर निवासी प्रशांत और रोहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाजियाबाद से बुलंदशहर जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि राहगीरों की मदद से दोनों को पहले दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में रेफर किया गया, जहां प्रशांत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि रोहित की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं खारी
खारी

Facebook



