नोएडा : मोटरसाइकिल सवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नोएडा : मोटरसाइकिल सवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नोएडा : मोटरसाइकिल सवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Modified Date: March 9, 2023 / 12:48 am IST
Published Date: March 9, 2023 12:48 am IST

नोएडा (उप्र), आठ मार्च (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र में बुधवार को मोटरसाइकिल पर सवार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

मृतक के परिजन ने मोटरसाइकिल पर सवार रहे दो अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने मृतक के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 ⁠

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऊंची दनकौर के रहने वाले मनीष शर्मा (24) सलमान एवं राशिद नामक दो युवकों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में ऊंची ढलान पर मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई और मनीष वहीं पर बेहोश हो गए।

सिंह ने बताया कि सलमान व राशिद भी शराब के नशे में मौके पर पड़े थे। आसपास के लोगों ने देखा और इन दोनों लड़कों व मनीष को पकड़ लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को भीड़ से छुड़ाया तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक मनीष के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे सलमान और राशिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं शफीक

शफीक


लेखक के बारे में