नोएडा पुलिस वैलेंटाइन डे पर साइकिल रैली निकालेगी

नोएडा पुलिस वैलेंटाइन डे पर साइकिल रैली निकालेगी

नोएडा पुलिस वैलेंटाइन डे पर साइकिल रैली निकालेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: February 13, 2021 8:02 am IST

नोएडा, 13 फरवरी (भाषा) वैलेंटाइन डे पर उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से रविवार को पांच किलोमीटर लंबी साइकिल रैली निकालेगा। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि वैलेंटाइन डे के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ग्रेटर नोएडा स्थित एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर रविवार को एक साइकिल रैली का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि यह रैली पांच किलोमीटर लंबी होगी। शुक्ला ने बताया कि इस रैली का मकसद महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, स्वावलंबी बनाना तथा नारी सशक्तीकरण करना है। उन्होंने बताया कि वैलेंटाइन डे पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। सादी वर्दी में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है।भाषा सं.

नोमाननोमान

 ⁠

लेखक के बारे में