नोएडा में इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा में इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा में इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: February 11, 2021 8:07 am IST

नोएडा, 11 फरवरी (भाषा) इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में एक व्यक्ति ने पांच डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। व्यक्ति का आरोप है कि डॉक्टरों ने प्रसव के दौरान उसकी पत्नी का उपचार ठीक से नहीं किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया, ‘‘सेक्टर के जी- ब्लॉक में रहने वाले आदित्य गिनोडिया ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।’’

उन्होंने बताया कि आदित्य ने अपनी पत्नी सुरभि गिनौडिया को प्रसव के लिए सेक्टर-51 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव के दौरान उनकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उनको वैशाली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा। इसके बाद आदित्य की पत्नी को वैशाली स्थित अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अदालत के आदेश पर डॉ. वन्दना सी शर्मा, डॉ. स्नेहल महाजन, डॉ. पीयूष चौधरी, डॉ. विनय शर्मा तथा डॉ. अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में