नोएडा : मालगाड़ी की चपेट में दो लोग आए, एक की मौत

नोएडा : मालगाड़ी की चपेट में दो लोग आए, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 11:43 AM IST

नोएडा (उप्र), 19 मई (भाषा) दनकौर थाना क्षेत्र के दनकौर रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पर बैठे दो लोग सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दनकौर के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में खरेली गांव निवासी मनोज कुमार (45) और रोशन (50) आज दनकौर रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पर बैठे थे, तभी वहां से एक मालगाड़ी गुजरी और दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोशन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच जारी है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि