Noida Viral Video: नशे में धुत विदेशी महिला ने सड़क पर किया ऐसा काम, देखकर पुलिस वाले भी रह गए दंग, देखें वीडियो
Noida Viral Video: नशे में धुत विदेशी महिला ने सड़क पर किया ऐसा काम, देखकर पुलिस वाले भी रह गए दंग, देखें वीडियो
Noida Viral Video
नई दिल्ली: Noida Viral Video उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक विदेशी महिला ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि महिला नशे की हालत में थी और जमकर शराब पी रखी थी। उनके हंगामे से पूरी तरह से भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं महिला ने पुलिस और आम लोगों से उलझती नजर आई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
Read More: इन राशि के जातकों को आज होगा बड़ा लाभ, कार्यक्षेत्र में होगी उन्नति और मिलेगा मान-सम्मान
Noida Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर का है। दरअसल, यहां एक अफ्रीकी मूल की महिला पहुंची हुई थी। महिला कहीं से शराब के नशे में आई और रास्ते में आने जाने वालों को भी परेशान किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी महिला को समझने में नाकाम रही। महिला क्या बोल रही है उनकी बात किसी को समझ नहीं आया।
इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की है। महिला की सरकार से काफ महिला की इस हरकत से काफी देर तक हंगामा होता रहा। काफी देर बाद पुलिस ने विदेशी युवती को समझा जा कर शांत कराया और उसको अपने घर भेजा।
▶ग्रेटर नोएडा :अफ्रीकी मूल की महिला ने सड़क पर मचाया उत्पात
▶महिला ने नशे की हालत में बीच सड़क पर मचाया उत्पात
▶महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ की अभद्रता, गाली गलौज
▶ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के जैतपुर की घटना#GreaterNoida #GreaterNoidaNews #African #ViralVideo #Noida #UPNews… pic.twitter.com/7wXY5cErC6— IBC24 News (@IBC24News) August 2, 2024

Facebook



