नोएडा : बस की टक्कर से युवक की मौत

नोएडा : बस की टक्कर से युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 18, 2022 / 12:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नोएडा (उप्र), 17 मई (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-48 की लाल बत्ती पर मंगलवार शाम को हुए सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष यशपाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को सेक्टर-48 की लाल बत्ती पर एक बस ने स्कूटी सवार प्रशांत उर्फ प्रिंस निवासी ग्राम गेझा को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।

भाषा सं शफीक

शफीक