राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: May 24, 2022 11:36 pm IST

जयपुर, 24 मई (भाषा) राजस्थान में राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए मंगलवार (24 मई) को अधिसूचना जारी होने के साथ नांमाकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई।

हालांकि, नामांकन के पहले दिन मंगलवार को कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव 10 जून को होगा।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि भाजपा के चारों राज्य सभा सदस्यों ओम माथुर, के.जे अल्फोंस, रामकुमार वर्मा व हर्षवर्धन सिंह का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा होने जा रहा है।

मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 24 मई से 31 मई तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक जून को होगी जबकि तीन जून तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान 10 जून, 2022 को प्रातः नो बजे से सायं चार बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं पांच बजे से होगी।

उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, माकपा व भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं। राज्य से राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं।

भाषा कुंज धीरज

धीरज


लेखक के बारे में