गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले,योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार ने सीएम विजय रुपाणी से की बात | Non Gujarati Compelled To Escape :

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले,योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार ने सीएम विजय रुपाणी से की बात

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले,योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार ने सीएम विजय रुपाणी से की बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : October 8, 2018/3:09 pm IST

नई दिल्ली। गुजरात में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से अब तक 342 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं हमलों के बाद से गुजरात में रहने वाले यूपी-बिहार के लोगों के पलायन का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है।

यूपी के लोगों पर हमले की खबरों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से बात की है और मामले का जायजा लिया है योगी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें उन्होंने कहा कि सीएम विजय रूपाणी ने गुजरात में काम कर रहे बाहरी लोगों की सुरक्षा का भरोसा उन्हें दिया है

यह भी पढ़ें : देखिए इंदौर-2 के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड, क्या कहता है जनता का मूड मीटर

इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इन मामलों को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की सोमवार को उन्होंने कहा कि मैंने कल(रविवार) शाम ही उनसे बात की थी, जो भी इस मामले में दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए लेकिन किसी अन्य को परेशान नहीं किया जाना चाहिए

बता दें कि घटना के बाद से ही राज्य के कई हिस्सों में गैर-गुजरातियों, खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है इन हमलों की पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी निंदा की है

वेब डेस्क, IBC24