नोरका रूट्स ने सौम्या के परिजनों को बीमा राशि सौंपी
नोरका रूट्स ने सौम्या के परिजनों को बीमा राशि सौंपी
तिरूवनंतपुरम, 31 मई (भाषा) विदेशों में रहने वाले केरल के लोगों के कल्याण के लिये काम करने वाली संस्था नोरका रूट्स ने बीमे की चार लाख रुपये की राशि सौम्या संतोष के परिजनों को सौंपी, जिनका फलस्तीनी रॉकेट हमले में इजराइल में निधन हो गया था ।
केरल के इडुक्की जिले के कीरिथोडु की रहने वाली सौम्या (30) इजराइल के तटीय शहर एशकेलों में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी ।
राज्य सरकार की एजेंसी नोरका रूट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिकृष्ण नम्बूदरी ने कहा ‘‘न्यू इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी के सहयोग से हमलोग केरल के प्रवासियों (विदेश में रहने वालों) को बीमा कवर मुहैया करा रहे हैं ।’’
उन्होंने कहा कि विदेशों में काम करने वाले केरल के लोगों के लिये नोरका की ओर से जारी प्रवासी पहचान पत्र सौम्या के पास था ।
सौम्या अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी कि उसी वक्त गाजा से किये गये रॉकेट हमले में उसकी मृत्यु हो गयी थी ।
भाषा रंजन उमा
उमा

Facebook



