त्रिपुरा के कैलाशहर में कांग्रेस के 12 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित

त्रिपुरा के कैलाशहर में कांग्रेस के 12 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 02:29 PM IST

अगरतला, 11 सितम्बर (भाषा) त्रिपुरा के उनाकोटी ज़िले के कैलाशहर में बृहस्पतिवार को कांग्रेस द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

सुबह 6 बजे शुरू हुआ यह बंद कांग्रेस की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आयोजित किया गया है, जिनमें कैलाशहर हवाई अड्डे को पुनर्जीवित करने और ज़िला मुख्यालय शहर तक रेलवे संपर्क का विस्तार शामिल है।

पुलिस के अनुसार, बंद के दौरान अब तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध किया। इसके चलते शैक्षणिक संस्थान और बाजार बंद रहे, सड़कों पर वाहन नहीं चले और सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति बेहद कम रही। बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों ने भी कामकाज नहीं किया।

उनाकोटी की पुलिस अधीक्षक सुधांबिका आर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘फिलहाल कैलाशहर की स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। हमने राजनीतिक दल से आग्रह किया है कि बंद शांतिपूर्ण तरीके से हो। यदि कोई हिंसा भड़काने की कोशिश करता है, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।’’

कांग्रेस विधायक दल के नेता बिराजीत सिन्हा ने दावा किया कि जनता के समर्थन से बंद सफल रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘कैलाशहर हवाई अड्डे का पुनर्जीवन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीमावर्ती कस्बा बदलती सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। खबरों के अनुसार, बांग्लादेश ने सीमा पार शमशेरगंज में एक हवाई अड्डा विकसित किया है। इसलिए रणनीतिक कारणों से हमारे निष्क्रिय हवाई अड्डे को पुनर्जीवित किया जाना चाहिए।’’

सिन्हा ने दावा किया कि बंद के दौरान कांग्रेस के कम से कम 250 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें ज़िला अध्यक्ष बदरुज्ज़मां भी शामिल हैं।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश