पत्नी को दिए सीबीआई के नोटिस से भयभीत होने वाले नहीं: अभिषेक बनर्जी

पत्नी को दिए सीबीआई के नोटिस से भयभीत होने वाले नहीं: अभिषेक बनर्जी

पत्नी को दिए सीबीआई के नोटिस से भयभीत होने वाले नहीं: अभिषेक बनर्जी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: February 21, 2021 11:57 am IST

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को जोर दिया कि उनकी पत्नी रुजिरा को सीबीआई द्वारा दिए गए नोटिस से पार्टी भयभीत होने वाली नहीं है।

नोटिस में रुजिरा को पूछताछ के लिए अपराह्न तीन बजे अपने हरीश मुखर्जी रोड स्थित आवास पर उपस्थित रहने को कहा गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कहा, ” अगर वे सोचते हैं कि इस तरह के हथकंडे अपनाकर हमें डरा सकते हैं तो वे गलती कर रहे हैं। हम उनमें से नहीं हैं जो भयभीत हो जाएं। हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है।”

 ⁠

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रविवार को सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस देकर उनसे कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने को कहा।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में