Andman-Nicobar Island NOTAM: दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद किया गया अंडमान का एयरस्पेस.. भारत करने जा रहा है बड़ा मिसाइल टेस्ट, जारी हुआ NOTAM

NOTAM के जरिए एयरलाइंस और पायलटों को विमान संचालन के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जाता है, जिससे उड़ान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Andman-Nicobar Island NOTAM: दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद किया गया अंडमान का एयरस्पेस.. भारत करने जा रहा है बड़ा मिसाइल टेस्ट, जारी हुआ NOTAM

NOTAM Issued for Andaman-Nicobar's airspace || Image- Indian Infra Report File

Modified Date: May 23, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: May 23, 2025 4:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंडमान और निकोबार का एयरस्पेस 23-24 मई तक मिसाइल टेस्ट के लिए बंद रहेगा।
  • भारतीय सेना संभावित खतरों से निपटने के लिए अंडमान क्षेत्र में हवाई क्षेत्र बंद कर रही है।
  • NOTAM के तहत बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर उड़ानें रोकी जाएंगी।

NOTAM Issued for Andaman-Nicobar’s airspace: अंडमान: भारतीय सेना किसी भी तरह के संभावित खतरों से निबटने के लिए पूरी तरह से सचेत और सतर्क है। हाल के दिनों में पाकिस्तान एक साथ हुए जंग के बाद से भारत लगातार सैन्य अभ्यास करते हुए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई है।

Read More: Mukesh Ambani Big Announcement: पूर्वोत्तर के लिए रिलायंस का बड़ा ऐलान! 75 हजार करोड़ का निवेश, 25 लाख रोजगार और 350 बायोगैस प्लांट

इसी कड़ी में बताया गया है कि, भारत ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर आज और कल (23-24 मई 2025) हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के तहत बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर किसी भी विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा माना जा रहा है कि भारत एक बड़ा मिसाइल टेस्ट करने जा रहा है. यह टेस्ट सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दोनों दिन होगा।

 ⁠

 

क्या है NOTAM?

NOTAM Issued for Andaman-Nicobar’s airspace: NOTAM यानी नोटिस टू एयरमेन एक आधिकारिक सूचना है जिसे विमानन प्राधिकरण द्वारा विमान चालकों, हवाई यात्री और एयरलाइन ऑपरेटरों को दी जाती है। इसका उद्देश्य हवाई मार्गों, हवाई अड्डों, हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) और मौसम से संबंधित किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण बदलावों या अस्थायी प्रतिबंधों के बारे में चेतावनी देना है, जिससे विमान उड़ान भरने से पहले इन परिस्थितियों से अवगत हो सकें।

Read Also: Sushant Singh Rajput Duplicate: कौन है सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाला शख्स? सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो 

NOTAM के कुछ प्रमुख उदाहरण:

हवाई अड्डे पर अस्थायी बंदी: यदि किसी हवाई अड्डे या रनवे पर मरम्मत का काम चल रहा हो तो उसे NOTAM के जरिए सूचित किया जाता है।

मौसम की चेतावनी: जैसे तूफान, बर्फबारी या अन्य मौसम संबंधी घटनाएँ जो उड़ान की सुरक्षा पर प्रभाव डाल सकती हैं।

हवाई क्षेत्र में अस्थायी प्रतिबंध: यदि किसी क्षेत्र में विशेष सुरक्षा कारणों के लिए विमानन प्रतिबंध लगाए गए हों।

नवीनतम तकनीकी जानकारी: जैसे एयरस्पेस में बदलाव, रेडियो नैविगेशन सहायता में सुधार या समस्याएँ आदि।

NOTAM Issued for Andaman-Nicobar’s airspace: NOTAM के जरिए एयरलाइंस और पायलटों को विमान संचालन के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जाता है, जिससे उड़ान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown