Reported By: Ranjan Dave
,SBI ATM Robbery Live Video / Image Source: IBC24
SBI ATM Robbery Live Video: जैसलमेर: जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र के नेहड़ाई गांव इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर पूरी मशीन ही उखाड़ ले गए। ये घटना देर रात की बताई जा रही है, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ नकाबपोश युवक एटीएम के पास पहुंचे और पहले उन्होनें कैमरों को निष्क्रिय किया उसके बाद पूरी मशीन को उखाड़कर ले गए। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने बेहद चालाकी से एटीएम परिसर में लगे CCTV कैमरों पर सफेद रंग का स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद उन्होंने मशीन को उखाड़ने की कार्रवाई शुरू की। कैमरे बंद हो जाने के कारण पूरी घटना का स्पष्ट वीडियो नहीं मिल पाया, हालांकि बाहर लगे एक कैमरे में बोलेरो गाड़ी और कुछ संदिग्धों की झलक दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक, एटीएम मशीन में करीब 10 से 11 लाख रुपये की नकदी थी। चोरों ने पूरी मशीन को ही वाहन में रखकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जमा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे स्वयं नेहड़ाई पहुंचे और मौके का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एफएसएल (FSL) टीम भी मौके पर पहुंची और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और बोलेरो गाड़ी की तलाश तेज कर दी है।
जैसलमेर पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी स्थानीय इलाक़े की भौगोलिक स्थिति से परिचित लगते हैं क्योंकि उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ एटीएम मशीन को उखाड़ने की योजना बनाई थी।