जम्मू में पीएसए के तहत कुख्यात अपराधी को हिरासत में लिया गया

जम्मू में पीएसए के तहत कुख्यात अपराधी को हिरासत में लिया गया

जम्मू में पीएसए के तहत कुख्यात अपराधी को हिरासत में लिया गया
Modified Date: April 12, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: April 12, 2025 5:11 pm IST

जम्मू, 12 अप्रैल (भाषा) जम्मू में एक कुख्यात अपराधी को यहां लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया और बाद में उसे राजौरी जिला जेल भेज दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुज्जर बस्ती निवासी मोहम्मद कालू के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट जम्मू द्वारा पीएसए वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद शुक्रवार शाम मीरां साहिब क्षेत्र से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कालू कुख्यात अपराधी है जो कई हिंसक और जघन्य अपराधों में संलिप्त रहा है। कई बार गिरफ्तार होने और कानूनी कार्रवाई के बावजूद, उसने लगातार कानून के प्रति घोर उपेक्षा दिखाई है और आपराधिक गतिविधियों में अपनी संलिप्तता जारी रखी, जिससे सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था।’’

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा कि नियमित कानूनी उपाय उसके गैरकानूनी आचरण को रोकने में विफल रहे हैं, इसलिए, सार्वजनिक व्यवस्था की रक्षा और आगे के आपराधिक कृत्यों को रोकने के लिए पीएसए के तहत उसकी हिरासत आवश्यक समझी गई।

उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के लिए आरोपी के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं।

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में