झारखंड के गोड्डा में कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

झारखंड के गोड्डा में कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

झारखंड के गोड्डा में कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
Modified Date: August 11, 2025 / 12:33 pm IST
Published Date: August 11, 2025 12:33 pm IST

गोड्डा (झारखंड), 11 अगस्त (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार तड़के पुलिस की हिरासत से फरार होने की कोशिश के दौरान हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुमका जोन के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतक की पहचान सूर्य नारायण हंसदा उर्फ सूर्य हंसदा के रूप में हुई है, जो गोड्डा और साहिबगंज जिलों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था।

सिन्हा ने बताया कि हंसदा को रविवार को गोड्डा पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद हथियारों की बरामदगी के लिए उसे लालमटिया ले जाया गया।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दौरान उसके सहयोगियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं और हंसदा ने भी हिरासत से भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई और मुठभेड़ में हंसदा की मौत हो गई।’’

भाषा मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में