Now 15 years old vehicles will not be seen on the roads, the government will get these vehicles scrapped

अब सड़कों पर नहीं दिखेगी 15 साल पुरानी गाड़ियां, सरकार कराएगी इन वाहनों का स्क्रैप

Now 15 years old vehicles will not be seen on the roads, the government will get these vehicles scrapped

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 26, 2021/9:40 pm IST

नई दिल्लीः देश की राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार की ओर से तमाम पैतरे अपनाए जा रहे है। इसी बीच अब खबर आई है कि 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को जब्त स्क्रैप कराने के की तैयारी चल रही है। परिवहन विभाग के मुताबिक इसके लिए तीन कैटेगैरी बनाए गए है। सबसे पहले डीजल, फिर पेट्रोल और उसके बाद दुपहिया वाहनों को शामिल किया जाएगा।

READ MORE : सीएम भूपेश बघेल ने जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द से की मुलाकात, लिया आशर्वाद

परिवहन विभाग के मुताबिक इसके लिए वाहन मालिकों को प्रतिकिलो 25 रूपए कि हिसाब से भुगतान किया जाएगा। सरकार वाहनों को घरों से टो करने के लिए कोई जुर्माना नहीं लगाएगी।.

READ MORE : नकल का ‘हाईटेक’ जुगाड़ः चिप और ब्लूटूथ लगे चप्पल से नकल करवाने के फिराक में था ये गिरोह, 25 लोगों से लिए 6-6 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून (एनजीटी) के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन नहीं चल सकते हैं। पहले चरण में 10 से 15 साल के बीच के डीजल वाहनों को छूट रहेगी। इसके बाद इन्हें भी स्क्रैप किया जाएगा।