Notice to Teachers: खराब रहा 10वीं बोर्ड का परिणाम, अब शिक्षकों पर एक्शन की बारी, जारी होगा ये नोटिस
खराब रहा 10वीं बोर्ड का परिणाम, अब शिक्षकों पर एक्शन की बारी, Now action will be taken against teachers regarding 10th board result
Notice to Teachers
शिमला:Notice to Teachers हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध उन स्कूलों के अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, जहां 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण प्रतिशत 25 प्रतिशत से कम है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नोटिस हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे, जिसमें शिक्षकों से ‘‘खराब परिणामों’’ के लिए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
Notice to Teachers प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों के कक्षा 10 के परिणामों के विश्लेषण से पता चला है कि 116 स्कूलों में परिणाम 25 प्रतिशत से कम था, जिनमें से 30 स्कूलों में परिणाम शून्य प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की पहचान कर ली गई है और नोटिस भेजने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी।
कोहली ने कहा, ‘‘ऐसे मामले में चेतावनी जारी करने और वेतन वृद्धि रोकने का प्रावधान है तथा पहले चरण में शिक्षा निदेशालय उन स्कूलों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांग रहा है, जहां उत्तीर्ण प्रतिशत 25 प्रतिशत से कम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी विशेष स्कूल में शिक्षक के कार्यकाल और कर्मियों की कमी पर विचार किया जाएगा, लेकिन यदि किसी शिक्षक ने किसी विशेष स्कूल में नौ महीने का समय बिताया है, तो उन्हें खराब परिणाम का कारण बताना होगा।’’

Facebook



