अब राइड कैंसिल करने पर लगेगा जुर्माना, कैब और टैक्सी सर्विस को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश
Now canceling the ride will attract fine, the government has issued an order regarding cab and taxi service
cab and taxi service has to pay fine for cancelling ride; आज कल अधिकतर लोग टाइम बचाने के लिए टैक्सी सर्विस का यूज़ करते है ताकि पैसेंजर जल्द से जल्द अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सके। फिर चाहे वो कैब हो ऑटो रिक्शा या फिर बाइक टैक्सी। ऐप के माध्यम से बुक की गई सवारी यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है। लेकिन इन दिनों देखा गया है कि किसी न किसी वजह से पैसेंजर या फिर ड्राइवर राइड को कैंसिल कर देते है। जिसकी वजह से पैसेंजर को सफर के दौरान काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से इस तरह के मामले सामने आ रहे थे कि कैब चालक बुक की गई राइड को लास्ट टाइम पर कैंसिल कर देते है या फिर किराए से ज्यादा पैसा मांगते है और मन चहा पैसा नहीं मिलने की वजह से पैसेंजर के साथ बहस करते है या फिर आने से इंकार कर देते है। इन चीज़ो को देखते हुए सरकार ने टैक्सी सर्विस कंपनी के लिए नए नियम जारी किये है। जो कि यात्रियों के लिए बेहद राहत भरे साबित होंगे।
यह भी पढ़े; Chhath Puja Mahadev Ghat : छठ पूजा के लिए निगम ने शुरू की तैयारी | लोग नाम लिखकर जगह कर रहे आरक्षित
तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला
cab and taxi service has to pay fine for cancelling ride; तमिलनाडु सरकार के द्वारा जारी नियमों के तहत यातायात उल्लंघन स्पॉट फाइन, कैब और अन्य वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि ऑटो रिक्शा और बाइक चालकों को यात्रियों को ले जाने से इनकार करने पर 50 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही इस बारे में पूर्वी तांबरम की रहने वाली एस मीनाक्षी ने कहा कि जब कैब या ऑटो चालक रात में पिकअप प्वाइंट पर आने से मना कर देता है तो बड़ी असुविधा होती है। गंतव्य या भुगतान के तरीके के बारे में पूछने के बाद सवारी को रद्द करने की प्रचलित प्रथा की जांच करने के लिए कोई तंत्र नहीं है। अगर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है, तो मुझे उम्मीद है कि ड्राइवर सवारी रद्द करने से पहले दो बार सोचेंगे।
यह भी पढ़े; सात महीने से बेहोश पड़ी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, एम्स अस्पताल में हुआ चमत्कार
यात्री अब परिवहन विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते है
cab and taxi service has to pay fine for cancelling ride; इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यदि ड्राइवर बुक की गई सवारी को रद्द करते हैं। तो यात्री अब परिवहन विभाग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यात्रियों की शिकायतों के आधार पर उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है। सरकार के इस फैसले का लोग जमकर तारीफ कर रहे। तो वही परिवहन विभाग के इस कदम का यात्रियों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस नए नियम के चलते यात्रियों का सफर आराम दायक हो और उन्हें सफर के दौरान परेशानी न हो।

Facebook



