अब बगैर SMS नहीं कटेगा खाते से पैसा, एक अक्टूबर से बदल जाएगा नियम, RBI ला रही है ये सिस्टम
Now money will not be deducted from the account without SMS
नई दिल्लीः डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का तरीके में एक अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व बैंक नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू करने जा रही है। इस नियम के लागू होने के बाद किसी भी ऑनलाइन पेमेंट पर बैंकों को ग्राहकों सेृ परमिशन लेनी होगी।
read more : केंद्र कार्गो एयरपोर्ट की अनुमति नहीं दे रही है, जिससे व्यापारियों को हो रहा नुकसान: सीएम भूपेश बघेल
नए नियम के बाद बैंक और पेटीएम-फोन पे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को किस्त या बिल के पैसे काटने के पहले हर बार परमिशन लेनी होगी।
read more : देखने वालों के उड़ गए होश.. जब मंदिर के कुंड में मिला पुजारी के बेटे का शव
नए नियम लागू होने के बाद बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट से 5 दिन पहले ग्राहक के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना पड़ेगा। पेमेंट से 24 घंटे पहले रिमाइंडर भेजना होगा। रिमाइंडर में पेमेंट की तारीख और पेमेंट की राशि आदि के बारे में जानकारी होगी। इसमें ऑप्ट आउट या पार्ट-पे का विकल्प भी होगा।

Facebook



