Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules/ Image Credit: Meta AI
नई दिल्ली: Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: इंडियन रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए कुछ नए नियम तैयार किए हैं, जिन्हे जानकर बुजुर्ग ख़ुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, भारतीय रेलवे ने बुजुर्ग यात्रियों के कंफर्ट को देखते हुए उनके लिए लोअर बर्थ के रिजर्वेशन के लिए नया नियम तैयार किया है। यह विशेष नियम 60 की उम्र से ऊपर के पुरुष और 45 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं पर लागू होते हैं।
रेलवे ने ये नियम उनके आरामदायक सफर के लिए बनाए हैं। सीनियर सिटीजन को यह सुविधा तब मिलती है, जब वह अकेले या एक रिलेटिव के साथ सफर करते हैं। अगर सीनियर सिटीजन दो से ज्यादा लोगों के साथ ट्रेन में सफर करते हैं, तो उन्हें यह सुविधा मुश्किल से मिल पाती है। इतना ही नहीं, अपर और मिडिल बर्थ मिलने की कंडीशन में बुजुर्गों को सीट उपलब्ध होने पर लोअर बर्थ दिया जा सकता है। फेस्टिव सीजन में सीनियर सिटीजन का खास ख्याल रखा जाता है और उन्हें लोअर बर्थ मिलने की संभावना ज्यादा होती है।
Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: सीनियर सिटीजन की टिकट बुक करते समय कोटा का ध्यान जरूर रखें। IRCTC और अन्य ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा उपलब्ध होती है। कोटा के तहत टिकट बुक करने से सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
अगर पूरी फैमिली मिलकर ट्रेन से सफर करने जा रही है तो आप सीनियर सिटीजन का टिकट अलग से बुक करें। इससे सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलने के चांस बढ़ जाते हैं, क्योंकि ग्रुप के साथ सफर करने पर सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मुश्किल से मिलता है।
Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: सीनियर सिटीजन की रेल टिकट बुक करते समय उनकी उम्र लिखने में जरा भी गलती ना करें, क्योंकि इससे उन्हें टिकट पर मिलने वाला सीनियर सिटीजन कोटा का लाभ नहीं मिल पाएगा और लोअर बर्थ भी नहीं मिलेगा।
फेस्टिव सीजन में सीट मिलना ही बहुत बड़ी बात होती है, इसलिए जब भी सीनियर सिटीजन की टिकट बुक करें तो उसमें 15 दिन से ज्यादा का गैप होना चाहिए, क्योंकि आरक्षण खुलते ही टिकट बुक करने से सीट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। एसी क्लास के मुकाबले स्लीपर कोच में ज्यादा सीट होती है, इसलिए स्लीपर कोच में लोअर बर्थ मिलने की संभावना ज्यादा होती है।
Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: फेस्टिव सीजन में ट्रेन में यात्रियों का सैलाब उमड़ता है. ऐसे समय में टिकट कंफर्म होना भी बहुत भाग्य की बात है। फेस्टिव सीजन में सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन पते की बात यह है कि फेस्टिव सीजन में रेलवे ऐसी-ऐसी जानकारियां शेयर करता है, जिससे कंफर्म लोअर बर्थ मिल सके।
Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: इंडियन रेलवे सफर के दौरान सीनियर सिटीजन को विशेष सुविधाएं भी देता है, जिसमें टिकट पर छूट और बुकिंग टाइम पर आरक्षण शामिल हैं, लेकिन उस कंडीशन में घबराना नहीं हैं, जब सीनियर सिटीजन को मिडिल बर्थ मिल जाए। इस कंडीशन में टिकट चेकर के आने का इंतजार करें और उससे लोअर बर्थ के लिए रिक्वेस्ट करें।
अगर सीट उपलब्ध होगी तो वो आपकी सीट तुरंत ट्रांसफर कर देगा नहीं तो थोड़ा प्रयास कर वो लोअर बर्थ का इंतजाम कर ही देगा। सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर व्हीलचेयर, रैंप और स्पेशल काउंटर की सुविधा होती है।