Senior Citizen Railway Ticket Booking New Rules

Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: अब ट्रेन में सीनियर सिटीजन को कंफर्म मिलेगी लोअर बर्थ, बुकिंग के समय अपनाएं ये तरीका

Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: इंडियन रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए कुछ नए नियम तैयार किए हैं, जिन्हे जानकर बुजुर्ग ख़ुशी से झूम

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2025 / 05:36 PM IST
,
Published Date: February 11, 2025 5:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंडियन रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए कुछ नए नियम तैयार किए हैं
  • भारतीय रेलवे ने बुजुर्ग यात्रियों के कंफर्ट को देखते हुए उनके लिए लोअर बर्थ के रिजर्वेशन के लिए नया नियम तैयार किया है।
  • यह विशेष नियम 60 की उम्र से ऊपर के पुरुष और 45 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं पर लागू होते हैं।

नई दिल्ली: Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: इंडियन रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए कुछ नए नियम तैयार किए हैं, जिन्हे जानकर बुजुर्ग ख़ुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, भारतीय रेलवे ने बुजुर्ग यात्रियों के कंफर्ट को देखते हुए उनके लिए लोअर बर्थ के रिजर्वेशन के लिए नया नियम तैयार किया है। यह विशेष नियम 60 की उम्र से ऊपर के पुरुष और 45 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं पर लागू होते हैं।

रेलवे ने ये नियम उनके आरामदायक सफर के लिए बनाए हैं। सीनियर सिटीजन को यह सुविधा तब मिलती है, जब वह अकेले या एक रिलेटिव के साथ सफर करते हैं। अगर सीनियर सिटीजन दो से ज्यादा लोगों के साथ ट्रेन में सफर करते हैं, तो उन्हें यह सुविधा मुश्किल से मिल पाती है। इतना ही नहीं, अपर और मिडिल बर्थ मिलने की कंडीशन में बुजुर्गों को सीट उपलब्ध होने पर लोअर बर्थ दिया जा सकता है। फेस्टिव सीजन में सीनियर सिटीजन का खास ख्याल रखा जाता है और उन्हें लोअर बर्थ मिलने की संभावना ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें:  Viral Girl Monalisa: फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हुई वायरल गर्ल मोनालिसा, महाकुंभ के बाद अब बड़े पर्दे पर बिखेरेंगी जलवा 

ट्रेन टिकट टिकट बुक करते समय किन-किन बातों का ध्यान देना होगा आइए जानते हैं

ना भूलें कोटा का इस्तेमाल करना

Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: सीनियर सिटीजन की टिकट बुक करते समय कोटा का ध्यान जरूर रखें। IRCTC और अन्य ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा उपलब्ध होती है। कोटा के तहत टिकट बुक करने से सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

ग्रुप सफर में लोअर बर्थ कैसे पाएं?

अगर पूरी फैमिली मिलकर ट्रेन से सफर करने जा रही है तो आप सीनियर सिटीजन का टिकट अलग से बुक करें। इससे सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलने के चांस बढ़ जाते हैं, क्योंकि ग्रुप के साथ सफर करने पर सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मुश्किल से मिलता है।

ना करें उम्र भरने में गलती

Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: सीनियर सिटीजन की रेल टिकट बुक करते समय उनकी उम्र लिखने में जरा भी गलती ना करें, क्योंकि इससे उन्हें टिकट पर मिलने वाला सीनियर सिटीजन कोटा का लाभ नहीं मिल पाएगा और लोअर बर्थ भी नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: मतदान के बीच रायपुर में दिन दहाड़े 50 लाख की डकैती, घर वालों को बंधक बनाकर बड़ी लूट 

टिकट कब करें बुक

फेस्टिव सीजन में सीट मिलना ही बहुत बड़ी बात होती है, इसलिए जब भी सीनियर सिटीजन की टिकट बुक करें तो उसमें 15 दिन से ज्यादा का गैप होना चाहिए, क्योंकि आरक्षण खुलते ही टिकट बुक करने से सीट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। एसी क्लास के मुकाबले स्लीपर कोच में ज्यादा सीट होती है, इसलिए स्लीपर कोच में लोअर बर्थ मिलने की संभावना ज्यादा होती है।

फेस्टिव सीजन में लोअर बर्थ नहीं मिलने का कारण

Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: फेस्टिव सीजन में ट्रेन में यात्रियों का सैलाब उमड़ता है. ऐसे समय में टिकट कंफर्म होना भी बहुत भाग्य की बात है। फेस्टिव सीजन में सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन पते की बात यह है कि फेस्टिव सीजन में रेलवे ऐसी-ऐसी जानकारियां शेयर करता है, जिससे कंफर्म लोअर बर्थ मिल सके।

यह भी पढ़ें: CG Nagariya Nikay Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी है मतदान, रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य जिलों का हाल जानें यहां 

सीनियर सिटीजन को क्या-क्या सुविधाएं मिलती है?

Senior Citizen Railway Ticket Booking Rules: इंडियन रेलवे सफर के दौरान सीनियर सिटीजन को विशेष सुविधाएं भी देता है, जिसमें टिकट पर छूट और बुकिंग टाइम पर आरक्षण शामिल हैं, लेकिन उस कंडीशन में घबराना नहीं हैं, जब सीनियर सिटीजन को मिडिल बर्थ मिल जाए। इस कंडीशन में टिकट चेकर के आने का इंतजार करें और उससे लोअर बर्थ के लिए रिक्वेस्ट करें।

अगर सीट उपलब्ध होगी तो वो आपकी सीट तुरंत ट्रांसफर कर देगा नहीं तो थोड़ा प्रयास कर वो लोअर बर्थ का इंतजाम कर ही देगा। सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर व्हीलचेयर, रैंप और स्पेशल काउंटर की सुविधा होती है।

सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे का नियम क्या है?

सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे का नियम है कि 60 साल और उससे अधिक उम्र के पुरुषों और 45 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं को जब वे अकेले या एक रिश्तेदार के साथ यात्रा करते हैं, तो उन्हें लोअर बर्थ प्राथमिकता दी जाती है।

सीनियर सिटीजन को टिकट बुक करते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?

सीनियर सिटीजन की टिकट बुक करते समय सही उम्र भरना महत्वपूर्ण है, ताकि उन्हें सीनियर सिटीजन कोटा का लाभ मिले और लोअर बर्थ मिल सके।

फेस्टिव सीजन में सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ क्यों नहीं मिलती?

फेस्टिव सीजन में यात्री संख्या अधिक होती है, जिससे सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन रेलवे फेस्टिव सीजन में अतिरिक्त सीटें और जानकारी प्रदान करता है, जिससे सीट मिल सकती है।

सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे का क्या विशेष कोटा है?

रेलवे सीनियर सिटीजन को टिकट बुकिंग में छूट और लोअर बर्थ आरक्षण का विशेष कोटा प्रदान करता है, खासकर जब वे अकेले यात्रा कर रहे होते हैं।

सीनियर सिटीजन को मिडिल बर्थ मिलने पर क्या करें?

यदि सीनियर सिटीजन को मिडिल बर्थ मिलती है, तो उन्हें टिकट चेकर से संपर्क करना चाहिए और लोअर बर्थ के लिए अनुरोध करना चाहिए। अगर सीट उपलब्ध होगी, तो उसे ट्रांसफर किया जा सकता है।