एनएसई को-लोकेशन मामला: मद्रास उच्च न्यायालय ने सेबी के एक अधिकारी, सीवीसी को नोटिस जारी किये

एनएसई को-लोकेशन मामला: मद्रास उच्च न्यायालय ने सेबी के एक अधिकारी, सीवीसी को नोटिस जारी किये

एनएसई को-लोकेशन मामला: मद्रास उच्च न्यायालय ने सेबी के एक अधिकारी, सीवीसी को नोटिस जारी किये
Modified Date: June 21, 2023 / 09:48 pm IST
Published Date: June 21, 2023 9:48 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय ने ‘एनएसई को-लोकेशन घोटाले’ के सिलसिले में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य एसके मोहंती और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को नोटिस जारी किये हैं।

जनहित याचिका (पीआईएल) चेन्नई वित्तीय बाजार जवाबदेही (सीएफएमए) की ओर से दायर की गई थी।

सीएफएमए द्वारा उल्लेखित चिंता वाले क्षेत्रों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ‘को-लोकेशन घोटाले’ में सेबी द्वारा पारित आदेश शामिल है, जिसकी निगरानी मोहंती ने की थी।

 ⁠

मद्रास उच्च न्यायालय ने 19 जून को मोहंती और केंद्रीय सतर्कता आयोग को नोटिस जारी किये।

चेन्नई स्थित समूह ने सेबी पर ‘एनएसई को-लोकेशन घोटाले’ की जांच को जानबूझकर गलत दिशा देने और पटरी से उतारने का आरोप लगाया।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में