अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर छह हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर छह हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर छह हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: March 22, 2022 11:38 am IST

ईटानगर, 22 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर छह हो गई है।

राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमितों की कुल संख्या 64,484 ही है, जिनमें से 64,182 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अभी तक 296 लोगों की मौत हुई है। मरीजों के ठीक होने की दर 99.53 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 12,68,101 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत हैं।

 ⁠

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 16,52,148 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में