शबरिमला में इस बार अब तक तीर्थयात्रियों की संख्या 25 लाख के पार
शबरिमला में इस बार अब तक तीर्थयात्रियों की संख्या 25 लाख के पार
पथनमथिट्टा (केरल), 15 दिसंबर (भाषा) शबरिमला भगवान अयप्पा मंदिर में वार्षिक मंडलम तीर्थयात्रा के दौरान इस बार अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है।
शबरिमला के मुख्य पुलिस समन्वयक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एडीजीपी एस. श्रीजीत ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है और इसके बावजूद प्रभावी योजना तथा व्यवस्थाओं की बदौलत मंदिर में लगातार सुगम रूप से दर्शन किए जा रहे हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा कि पिछले साल इस समय तक लगभग 21 लाख तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन करने आए थे, जबकि इस वर्ष यह संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है।
उन्होंने कहा कि हालांकि शुरुआती दिनों में भारी भीड़भाड़ देखी गई, लेकिन समय पर की गई व्यवस्थाओं के जरिए स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
एडीजीपी ने बताया कि कुछ समय के लिए भीड़ बढ़ने का मुख्य कारण यह था कि कई तीर्थयात्री अपने वर्चुअल पास में दी गई तिथि पर नहीं पहुंच पाए थे।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर तीर्थयात्री निर्धारित तिथियों का पालन करें तो सभी को दर्शन के लिए पर्याप्त समय सुनिश्चित किया जा सकता है।
एडीजीपी ने बताया कि इस समय सप्ताहांतों पर भीड़ अपेक्षा से कम होती है, जबकि कार्यदिवसों में तीर्थयात्रियों की अधिक संख्या देखी जाती है।
श्रीजीत ने कहा कि दिसंबर के अंत तक भीड़ अधिक बढ़ने की संभावना है।
शबरिमला में 27 दिसंबर को शुभ मंडल पूजा होगी, जो लगभग दो महीने तक जारी रहने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले चरण के समापन का प्रतीक है।
भाषा यासिर गोला
गोला

Facebook



