Ashlil dance in govt school: सरकारी स्कूल में चला भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का अश्लील डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
Ashlil dance in govt school ताजा मामला सामने आया है, सरकारी स्कूलों में बार बालाओं को बुलाकर अश्लील डांस कराया जा रहा है।
Ashlil dance in govt school: सीतामढ़ी। बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अपग्रेड एजुकेशन मिल सके इसके लिए नीतीश सरकार ने स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था को लागू किया। यही स्मार्ट क्लास अब बच्चों के लिए इंटरटेनमेंट का साधन बन रहे हैं। बच्चे क्लास की जगह टीवी सेट्स पर भोजपुरी गीत का आनंद ले रहे हैं, नाच रहे हैं और झूम रहे हैं तो कहीं सरकारी स्कूलों में बार बालाओं को बुलाकर अश्लील डांस (desi sexy video) कराया जा रहा है।
बार डांसर का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का डांस (desi sexy video)देखा जा रहा है। वहीं कुछ लोग बार डांसर का वीडियो भी बना रहे हैं। सरकारी स्कूल में चल रहे इस बार डांसर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर यह बात प्रशासन तक पहुंची। लेकिन अब तक कोई एक्शन लेने की खबर सामने नहीं आई है।
सरकारी स्कूल में चल रहे भोजपुरी गाने पर बार डांसर का अश्लील डांस (desi sexy video)देखकर स्कूल के बच्चे भी झूमने लगे, और वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर डांसर का वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह वायरल वीडियो बिहार के सीतामढ़ी जिले के किसी सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है।
सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का डाँस. बिहार के सीतामढ़ी का वीडियो. pic.twitter.com/xoEaRqUCQx
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 6, 2023
पहले भी भोजपुरी गाने पर झूमते बच्चों का वीडियो वायरल हुआ था
Ashlil dance in govt school: वहीं बीते दिनों गया जिला का भी एक ऐसे मामला सामने आया था जहां स्मार्ट क्लास रूम में लगे टीवी पर चल रहे भोजपुरी गाने पर स्कूल के बच्चे झूम रहे थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह वायरल वीडियो गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के यशवंत उच्च विद्यालय का था, जहां के स्मार्ट क्लास में लगे टीवी पर भोजपुरी गाने पर बच्चे झूम रहे थे।

Facebook



