महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना पड़ा भारी, युवक ने बनाया अश्लील वीडियो फिर करने लगा ऐसी डिमांड…
Obscene video made by feeding drug to woman in hotel घूमने के बहाने बुलाकर होटल ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया।
Obscene video made by feeding drug to woman in hotel
Obscene video made by feeding drug to woman in hotel: प्रयागराज। प्रयागराज जिले से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने सोशल मीडिया में एक शादीशुदा महिला से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि युवक ने उसे घूमने के बहाने बुलाकर होटल ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज की रहने वाली एक महिला ने बांदा के निवासी पर रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जिसमें पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2021 में बांदा के रहने वाले एक युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हो गई। इसी कड़ी में कुछ समय बाद युवक ने घूमने के बहाने से चित्रकूट बुलाया। जहां के एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर मांगे 50 हजार रूपए
Obscene video made by feeding drug to woman in hotel: इतना ही नहीं फिर युवक ने महिला को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे। साथ ही किसी को भी इस बारे में बताने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी। इसके बाद से लगातार युवक उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगता रहा। इसी के चलते युवक ने एक फिर महिला को फोन कर 50 हजार रुपए की मांग की। साथ ही धमकी देकर कहा कि अगर उसने रुपए नहीं दिए तो वह सारी फोटो और वीडियो उसके पति को दे देगा। वहीं, आरोपी की धमकी से डरकर महिला ने 50 हजार रुपए उसे दे दिए।
Read more: इलेक्ट्रिक अवतार में आई ‘लखटकिया’ कार! डिजाइनर ने पेश की तस्वीरें, जानें लॉन्चिंग डेट
महिला ने बैंक से लोन लेकर युवक को दिए पैसे
पीड़िता ने आगे बताया कि दिसंबर 2021 में उसने 4 लाख रुपए का लोन लिया और फिर चेक के जरिए उसे पैसे दे दिए। इसके कुछ समय बाद फिर उसने लोन लेकर आरोपी को पैसे दिए। इतना करने पर भी आरोपी युवक थमा नहीं और उसकी डिमांड लगातार बढ़ती रही। इसी बात से आहत होकर महिला ने पुलिस में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Facebook



