उड़िया संगीत निर्देशक अभिजीत मजूमदार गंभीर रूप से बीमार, एम्स भुवनेश्वर में भर्ती
उड़िया संगीत निर्देशक अभिजीत मजूमदार गंभीर रूप से बीमार, एम्स भुवनेश्वर में भर्ती
भुवनेश्वर, चार सितंबर (भाषा) प्रसिद्ध उड़िया संगीत निर्देशक अभिजीत मजूमदार (54) गंभीर रूप से बीमार हैं और वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर हैं। अस्पताल प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अभिजीत मजूमदार जिन्हें उच्च रक्तचाप, हाइपोथायरॉइडिज़्म और दीर्घकालिक यकृत रोग समेत कई सहवर्ती स्वास्थ्य समस्याएं हैं, को सुबह 10 बजे अचेत अवस्था में एम्स भुवनेश्वर के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया।
बाद में उन्हें बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए दोपहर में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया।
एम्स भुवनेश्वर के जनरल मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत बेहरा ने कहा, ‘फिलहाल वह निमोनिया से पीड़ित हैं और कोमा में हैं। उनका रक्तचाप और नाड़ी स्थिर हैं।’
बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि ओडिशा के प्रतिष्ठित संगीत निर्देशक और गायक अभिजीत मजूमदार अस्वस्थता के कारण एम्स में उपचाराधीन हैं। मैं भगवान जगन्नाथ से उनके उत्तम स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
मजूमदार 27 अगस्त को गणेश पूजा समारोह के दौरान संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देते समय बीमार पड़ गए थे।
ओडिशा सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के महासचिव श्रीतम दास ने बताया कि जांच में सोडियम के स्तर में उल्लेखनीय गिरावट आने के बाद उन्हें 31 अगस्त को कटक के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
मजूमदार ने संगीत एल्बम के लिए 700 से ज्यादा गाने लिखे हैं। उनके लोकप्रिय गानों में ‘लव स्टोरी’, ‘सिस्टर श्रीदेवी’, ‘गोलमाल लव’, ‘सुंदरगढ़ रा सलमान खान’ और ‘श्रीमान सूरदास’ शामिल हैं।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



