जाजपुर, 14 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को एक निर्दलीय विधायक और बीजू जनता दल (बीजद) के एक नेता के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिले में जेनापुर थाना अंतर्गत पंतूरी के पास बीजद नेता एवं धर्मशाला के पूर्व विधायक प्रणब कुमार बलबंतराय के फार्महाउस में हुई झड़प में बाइक और कारों समेत कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
बलवंतराय ने आरोप लगाया कि धर्मशाला के निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू के लगभग 50 समर्थक धारदार हथियारों के साथ फार्महाउस में घुस आए और हमला कर दिया। घायलों को पहले धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
बलवंतराय ने इसे राजनीतिक दुश्मनी का परिणाम बताते हुए कहा कि उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और अब वह पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे।
वहीं, साहू के एक समर्थक ने भी खुद पर हमले का आरोप लगाते हुए एक अलग शिकायत दर्ज कराई है।
जेनापुर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल