ओडिशा: गंजाम जिले में एक व्यक्ति को दो लोगों को 35 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पकड़ा गया
ओडिशा: गंजाम जिले में एक व्यक्ति को दो लोगों को 35 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पकड़ा गया
बरहामपुर, 26 मई (भाषा) ओडिशा पुलिस ने बरहामपुर में विभिन्न स्थानों पर आवासीय भूखंड बेचने के नाम पर एक प्रवासी भारतीय समेत दो लोगों से करीब 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी श्यामबाबू पात्रो (58) नयागढ़ का निवासी है तथा बरहामपुर नगर निगम (बीईएमसी) में कार्यकारी अभियंता रह चुका है। उसे रविवार को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, पात्रो ने फर्जी भूखंड बिक्री सौदों के जरिये यहां गांधीनगर की एक महिला से 10 लाख रुपये और ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवासी भारतीय से 25 लाख रुपये ठग लिये।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पात्रो ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से पहले 31 मई, 2017 से 31 दिसंबर, 2019 तक बीईएमसी में कार्यकारी अभियंता के रूप में काम किया था। गिरफ्तारी के समय वह भुवनेश्वर में रह रहा था।’’
धोखाधड़ी के शिकार लोगों की शिकायत के बाद बरहामपुर टाउन और गोसानिनुआगांव थानों में आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से भूखंड बयनामे के कागजात, 10 लाख रुपये मूल्य का बैंक चेक और अन्य प्रासंगिक सामग्री समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने 30 मार्च 2016 को बरहामपुर के बाहरी इलाके में लोचापाड़ा के पास करीब 0.590 डिसमिल जमीन 71 लाख रुपये में बेचने का एक महिला के साथ सौदा किया था।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, खरीदार ने अग्रिम राशि के तौर पर बैंक अंतरण के जरिये आरोपी को 25 लाख रुपये अंतरित किए। हालांकि, पात्रो ने न तो जमीन सौंपी और न ही पैसे लौटाए।
विवेक का कहना है कि जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकाया।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘तब महिला ने उसे पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी। फिर आरोपी ने 2021 में 15 लाख रुपये लौटाये।’’
उन्होंने कहा कि लेकिन आरोपी ने बार-बार अनुरोध के बाद भी शेष 10 लाख रुपये नहीं लौटाये।
इसी तरह पात्रो ने जमीन की बिक्री की आड़ में आस्ट्रेलियाई प्रवासी भारत को भी कथित रूप से चूना लगाया। प्रथम दृष्टया प्रमाण मिल जाने पर आरोपी को भुवनेश्वर में गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा
राजकुमार सुरेश
सुरेश

Facebook



