धान की खरीद में ‘अनियमितताओं’ को लेकर हंगामे के कारण ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

धान की खरीद में ‘अनियमितताओं’ को लेकर हंगामे के कारण ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

धान की खरीद में ‘अनियमितताओं’ को लेकर हंगामे के कारण ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 27, 2021 11:13 am IST

भुवनेश्वर, 27 मार्च (भाषा) ओडिशा में धान की खरीद में कथित अनियमितताओं के आरोप को लेकर विपक्षी भाजपा के विधायकों ने शनिवार को हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

शून्यकाल के दौरान भाजपा के सदस्य आसन के पास आ गए और हंगामा करते हुए इस मुद्दे पर सरकार से बयान की मांग करने लगे।

उन्होंने राज्य की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धान की खरीद की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल करने की मांग की।

 ⁠

विपक्ष के नेता पी. के. नाइक ने विधानसभा अध्यक्ष एस. एन. पात्रो ने अनुरोध किया कि वह खाद्य आपूर्ति और सहकारिता मंत्री आर. पी. स्वैन को धान की खरीद के संबंध में बयान देने का निर्देश दें।

पात्रो ने भाजपा सदस्यों से कार्यवाही जारी रखने में सहयोग देने का अनुरोध किया लेकिन उसका कोई लाभ नहीं होने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इस बीच कांग्रेस विधायक एस. एस. सलूजा ने राज्य गृहमंत्री डी. एस. मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा।

कांगेस नेता ने कहा कि कानून-व्यवस्था पर श्वेत पत्र सामान्य तौर पर सदस्यों को चर्चा से एक दिन पहले सौंपा जाता है, लेकिन इस बार चर्चा के दिन सौंपा गया।

भाषा अर्पणा देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में