ओडिशा: अपने ससुराल जाने के बाद लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद
ओडिशा: अपने ससुराल जाने के बाद लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद
जाजपुर (ओडिशा), 26 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में अपने ससुराल जाने के बाद लापता हुए 45 वर्षीय व्यक्ति का शव रविवार को एक नहर में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना धर्मशाला थाना क्षेत्र के गोगल गांव के पास हुई।
पीड़ित की पहचान सुनाकर बारिक के रूप में हुई है और वह अपनी पत्नी तथा बेटे के साथ एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को चोरामुहान गांव में अपने ससुराल गया था।
सुनाकर अपने बेटे के लिए दवाइयां खरीदने शनिवार को मोटरसाइकिल से जराका के स्थानीय बाजार गया था।
पुलिस ने बताया कि रात 10 बजे तक भी सुनाकर के वापस नहीं लौटने पर ससुराल वालों ने उनकी तलाश शुरू की। सुनाकर की पत्नी और परिजन ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल फोन भी बंद था।
सुनाकर की पत्नी ने धर्मशाला थाने में अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत शनिवार देर रात दर्ज कराई।
स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह नहर में उसका शव और मोटरसाइकिल देखी। पुलिस ने शव और मोटरसाइकिल को नहर से बाहर निकाला।
धर्मशाला थाने के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार माझी ने कहा, ‘‘हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



