Bus Owners Strike: दस अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे बस मालिकों के संगठन, जानें क्या है कारण

Bus Owners Strike: दस अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे बस मालिकों के संगठन, जानें क्या है कारण

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 12:53 PM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 02:01 PM IST

भुवनेश्वर: Bus Owners Strike ‘ऑल ओडिशा बस ओनर्स एसोसिएशन’ ने सरकार की ओर से ‘लोकेशन -एक्सेसिबल मल्टी मॉडल इनिशिएटिव (एलएसीसीएमआई) शुरु किए जाने के कदम के खिलाफ राज्य भर में दस अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। एलएसीसीएमआई योजना के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों, ब्लॉक मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों, मुख्य शहरों और आर्थिक केन्द्रों को जोड़ने के लिए कम से कम 1,000 बसें लाई जाएंगी।

Read More: Unnatural Sex with Boy: थाने में ही दो लड़कों को करवाया अप्राकृतिक सेक्स, मजा लेने वाले पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SP भी हवालात में

Bus Owners Strike ‘ऑल ओडिशा बस ओनर्स एसोसिएशन’ ने मल्कानगिरि जिले में योजना के क्रियान्वयन के विरोध में अविभाजित कोरापुट जिले में दो अक्टूबर से ‘चक्का जाम’ का आह्वान किया है। अविभाजित कोरापुट में चार जिले हैं- कोरापुट, नबरंगपुर, रायगढ़ और मल्कानगिरि। संगठन के महासचिव देवेन्द्र साहू ने कहा कि दो अक्टूबर को 24 घंटे के लिए अविभाजित कोरापुट में कोई बस नहीं चलेगी और बाद में इस आंदोलन को ओडिशा भर में चलाया जाएगा।

Read More: Online Satta Patti: ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ ​पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, लाखों की सट्टा-पट्टी के साथ दो युवक गिरफ्तार 

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम 10 अक्टूर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।’’ ओडिशा का सार्वजनिक परिवहन तंत्र ज्यादातर निजी बसों पर निर्भर है। बस एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि एलएसीसीएमआई लागू होने से उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होगा क्योंकि योजना के तहत यात्री बसें और निजी बसें एक ही समय पर चलेंगी। इस बीच एसोसिएशन के महासचिव ने परिवहन आयुक्त एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp