गर्मी को ध्यान में रखकर रथ यात्रा से जुड़े इंतजाम करें : ओडिशा के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा

गर्मी को ध्यान में रखकर रथ यात्रा से जुड़े इंतजाम करें : ओडिशा के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा

गर्मी को ध्यान में रखकर रथ यात्रा से जुड़े इंतजाम करें : ओडिशा के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा
Modified Date: June 14, 2023 / 09:31 am IST
Published Date: June 14, 2023 9:31 am IST

(फाइल फोटो के साथ)

भुवनेश्वर, 14 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों को पुरी में रथ यात्रा के दौरान गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मंगलवार को डिजिटल माध्यम से रथ यात्रा समन्वय समिति की एक बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उत्सव से लौटने पर श्रद्धालु अच्छा महसूस करें।

 ⁠

पटनायक ने बैठक में कहा, ‘‘हमें देशभर से और विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान देना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छा अनुभव लेकर जाएं।’’

उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ ओडिशा की सबसे बड़ी पहचान हैं और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी रस्में उचित समय पर हों, ताकि 20 जून से शुरू हो रहा उत्सव सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

पटनायक ने 12वीं सदी के तीर्थस्थल के सेवकों सहित सभी से उत्सव को सुचारू रूप से आयोजित करने में सहयोग देने की अपील की।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल


लेखक के बारे में