ओडिशा:बिजली उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि तय करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

ओडिशा:बिजली उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि तय करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

ओडिशा:बिजली उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि तय करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
Modified Date: December 29, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: December 29, 2025 10:28 pm IST

भुवनेश्वर, 29 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जमाराशि (एएसडी) तय किये जाने के विरोध में सोमवार को पूरे ओडिशा के बिजली कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया।

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना और महिला विंग की प्रमुख मीनाक्षी बहिनीपति सहित कई पार्टी नेताओं ने भुवनेश्वर में ‘टाटा पावर सेंट्रल ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड’ (टीपीसीओडीएल) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

बाद में उन्होंने कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने द्वार बंद कर दिए, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रवेश द्वार को बाहर से बंद कर दिया।

 ⁠

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

विरोध प्रदर्शन को लेकर हुई सभा में दास ने आरोप लगाया कि एएसडी और स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘बिजली भोजन, कपड़े और घर जैसी मूलभूत आवश्यकता है। इसकी आपूर्ति बंद हो जाए तो जीवन ठप्प हो जाएगा। इसलिए सरकार को कम से कम 300 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करानी चाहिए।’

उन्होंने राज्य के किसानों के लिए मुफ्त बिजली की भी मांग की।

कालाहांडी, बलांगीर, जगतसिंहपुर, कटक और खुर्दा सहित विभिन्न जिलों में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए गए।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में